मंडियों में बेकार बैठे हैं किसान कृष्ण चंद्र महाजन।

रिपोर्टर  संजय पुरी  पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब के अन्नदाता किसान को उनकी चावल की फसल की खरीद समय पर खरीद ना कर के उनको इस तरह बर्बाद किया जा रहा है जैसे कि वे आम आदमी पार्टी के दुश्मन हो। सीजन का आधा महीना निकल जाने के बाद भी चावल की खरीद सही ढंग से शुरू नहीं हो सकी है। सीनियर कांग्रेसी नेता कृष्ण चंद्र महाजन ने कहा यदि किसान इसी तरह 15 दिन और मंडी में बेकार बैठा रहा तो व्यापारी और  छोटे दुकानदार का भी दिवाली से पहले ही दीवाला निकल जाएगा और पंजाब आर्थिक रूप से इतना कमजोर हो जाएगा कि उसको अपने पैरों पर खड़ा करना भी आसान नहीं होगा और यह अआसर नजर आ रहे हैं कि किसानों की दिवाली मंडियों में ही निकलेगी। जिसका आम आदमी पार्टी को पंजाब में होने जाने वाले उपचुनाव में भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सीनियर कांग्रेसी लीडर ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को विनती की है कि किसानों को बेटों की तरह उनकी फसल तुरंत खरीद करके उनका मौके पर ही भुगतान करें ताकि किसान भी अपनी अगली फसल बीजने के लिए तैयार हो सके।