बस स्टैंड पर पार्किंग पर्ची काटने को लेकर रोष जताया।

रिपोर्टर   संजय पुरी  राष्ट्रीय भगवा सेवा संगठन की ओर से राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सौरभ गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक की गई उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर अगर कोई व्यक्ति अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए जाता है तो वहां पर मौजूद ठेकेदार के कर्मी वाहन पार्किंग की बात कह कर उनकी पर्ची काट देते हैं। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर घंटे वाहन पार्किंग करने वालों की प्रति काटी जाए ना की 5-10 मिनट के लिए किसी को छोड़ने आने वाले लोगों से पार्किंग फीस ली जाए। इस संबंधी बस स्टैंड के स्टेशन सुपरवाइजर से बातचीत की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस समस्या को शीघ्र ही हल करवाया जाएगा। इस मौके पर राकेश सूरी,सनी बाबा,राज शर्मा,अंकुश,अमित वर्मा,रिंकू शर्मा,प्रवीण,जतिन पुरी,नरेंद्र कुमार,अजय महाजन,अश्विनी महाजन,राकेश,बबलु,ललित पुरी जसविंदर आदि मौजूद थे।