रिपोर्टर जितेंद्र वाणी, आलीराजपुर:- जनजातीय कार्य विभाग अलीराजपुर द्वारा अंततः सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक (प्रभारी) पद पर पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। पूर्व में जारी पदोन्नति आदेश में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किए जाने से अनुसूचित जन जाति (एसटी) एवं अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के शिक्षकों से कई जूनियर सामान्य वर्ग के शिक्षकों को उच्च पद प्रभार के लिए पदोन्नति प्रदान कर दी गईं थी। जिससें अनुसूचित जन जाति (एसटी) वर्ग के लगभग 50 सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता को दरकिनार कर अन्य जूनियर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दे दी गईं थी। जिसका मध्यप्रदेश अजाक्स और आकास संगठन के जिला पदाधिकारियों ने आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किये जाने पर आपत्ति ली और लिखित आवेदन देकर नाराजगी व्यक्त कि थी और पूर्व में जारी आदेश को निरस्त कर काउंसलिंग स्थगित करने कि मांग की गईं थी। अजाक्स एवं आकास संगठन के अभ्यावेदन और आपत्ति पर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए,सहायक आयुक्त ने सभी पात्र सहायक शिक्षकों को प्रभारी उच्च श्रेणी शिक्षक के पद के लिए नवीन पदस्थाना आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रभारी उच्च श्रेणी शिक्षक छगनसिंह डावर ने कहा कि कई हमारे पात्र वरिष्ठ साथी उच्च पद प्रभार से वंशित हो रहे थे। अजाक्स जिलाध्यक्ष श्री रतन सिंह रावत जी और आकास जिलाध्यक्ष श्री भंगुसिंह जी तोमर के द्वारा आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने पर आपत्ति दर्ज करवाई गईं थी, पीड़ित शिक्षकों के साथ खडे रहें और सहायक आयुक्त महोदय से मिलकर विशेष सहयोग किया जिसकी वजह से सभी पात्र शिक्षकों को उच्च प्रभार पद पर पदोन्नति दी गईं हैं। सभी साथियों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद जिन्होंने इस लड़ाई में साथ दिया और खड़े रहे।