रिपोर्टर संजय पुरी इंडियन सोसाइटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर रिसर्च डेवलपमेंट द्वारा एच एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर (उत्तराखंड) में प्रोग्रेसिव हॉर्टिकल्चर नेशनल सिंपोजियम 2024 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें देश के महान साइंटिस्ट के अलावा हॉर्टिकल्चर के विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान हॉर्टिकल्चर से संबंधित पहुंचे महानुभावों द्वारा बागवानी से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।बागवानी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने एवं अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के लिए देश से सिर्फ 7 बागवानों को आमंत्रित करते हुए उन्हें विशेष बागवानी पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें जिला पठानकोट (पंजाब) से एकमात्र भगवान कार्तिक वडैहरा को प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल वाइस चांसलर एच एन बी जी यूनिवर्सिटी (उत्तराखंड), महाराणा प्रताप नेशनल हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर सुरेश के मल्होत्रा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं एडिटर इन के डीआरडीओ डॉ संजय के द्विवेदी, आई एस एच आर डी के अध्यक्ष डॉ आरके पाठक एवं कई महानुभावों द्वारा राष्ट्रीय बागवानी पुरस्कार से नवाजा गया। कार्तिक वडैहरा ने इसका श्री अपने पिता सुखदेव वडैहरा को दिया जिनके पद चिन्हों पर चलते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। कार्तिक वडैहरा ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकारों को चाहिए कि वह हॉर्टिकल्चर की ओर ध्यान देकर युवाओं व किसानों को ज्यादा से ज्यादा फलों के पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि फलों से उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर मिल सके।