रिपोर्टर संजय पुरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ढांगू रोड पर स्थित राजयोग केंद्र के सौजन्य से संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से आई हुई अखिल भारतीय दिव्यांग समानता सेवा अभियान के पहुंचने पर केंद्र प्रभारी जिला पठानकोट की संरक्षण में ब्रह्माकुमारी गीता व ब्रह्म कुमार प्रताप भाई ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात आशा दिव्यांश स्कूल में प्रिंसिपल अंजू सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।प्रिंसिपल ने अभियान दल का शब्दों द्वारा स्वागत किया,ब्रह्म कुमार प्रताप ने बताया कि संस्था द्वारा संपूर्ण भारत के साथ विश्व में स्थित राजयोग केन्द्रो से यह सेवा चल रही है। दिव्यांग समानता सेवा संस्था का लक्ष्य है सभी सभी वर्गों मैं आध्यात्मिक जागृति आए उसके लिए 20 विंग बने हुए हैं,सुजानपुर केंद्र प्रभारी गीता ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा आप आत्मा हो,परमात्मा की संतान हो सभी समान हैं।यात्रा के कोऑर्डिनेटर बीके सतबीर भाई ने बच्चों को टीवी के माध्यम से सचित्र बहुत सुंदर प्रेरणादाई चित्र से चरित्र कैसे बने,बुद्धि के विकास के लिए तीन प्रकार की गेम कराई,तीनों में प्रथम आने वाले बच्चों को दिव्यांग विंग द्वारा टी-शर्ट देखकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जोगिंदर पाल,विशाल शर्मा,सुशील,मेघा,शिल्पा व अभियान दल के 6 भाईयों ने सहयोग दिया।अंत में बच्चों को फल व टोफिंया वितरित की गई।