मेरा भारत नशा मुक्त भारत कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहाने कर रही हैं पुनीत कार्य।

रिपोर्टर  संजय पुरी  अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के मौके पर ब्रह्माकुमारी आश्रम कुल्लू द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आज का युवा वर्ग नशे की चपेट में जा रहा है, युवा बांधों को सतर्क होने की आवश्यकता है ऐसा ब्रह्म कुमारी बहनों का मानना है। भारतवर्ष का यदि आपको आंकड़ा बताएं तो हर रोज हमारे देश में 6000 बच्चे जिनकी आयु 14 से 18 वर्ष की होती है ऐसे मासूम भी नशे लेने वालों की भीड़ में शामिल हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 30 लाख लोगों की मृत्यु शराब पीने के कारण होती है वह शराब 200 बीमारियों का कारण है। भारतवर्ष में हर एक सेकंड में एक व्यक्ति वह एक दिन में 3750 और 1 वर्ष में साडे 13 लाख लोगों की तंबाकू सेवन करने से मृत्यु होती है। मुंह के कैंसर का यह बहुत बड़ा कारण है। एक बीड़ी का एक बार सेवन करने से 11 मिनट आयु कम होती है। फेफड़े का कैंसर इसी कारण होता है इसीलिए सभी बंधुओ व बहनों से निवेदन है कि नशा मुक्ति भारत अभियान का हिस्सा बनकर दुनिया को संदेश दिया जाए कि भारत अभी भी विश्व गुरु है यहां पर आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने की बात की जाती है।