जिला पठानकोट कंप्यूटर अध्यापक संघर्ष कमेटी द्वारा मीटिंग का आयोजन।

रिपोर्टर  संजय पुरी  जिला प्रधान राकेश सैनी और महिला जिला प्रधान प्रियंका वशिष्ठ की अध्यक्षता में आज पठानकोट में महीना वार मीटिंग का आयोजन किया गया।  जिसमें पंजाब संघर्ष कमेटी मुख्य सलाहकार सुनीत सरीन जालंधर से विषेश रूप में उपस्थित हुए। जिला महासचिव प्रवीण कुमार ने मीटिंग का संचालन करते हुए बताया की पंजाब में आप सरकार की सरकार द्वारा कंप्यूटर अध्यापकों को 2011 में पंजाब सरकार के गवर्नर के लिखित रेगुलर अपॉइंटमेंट पत्र को अभी तक पंजाब सरकार लागू करने में असमर्थ रही है। ब्लॉक प्रधान बिंदु रिखी ने बताया कि वैसे तो सरकार अपने हर एक अपने दफ्तर में भगत सिंह और बाबा साहिब अंबेडकर का चित्र लगती है पर वह सविधान को मानने के लिए त्यार नही है, वह गवर्नर के ऑर्डर को ठेंगा दिखा रहे हैं। और संघर्ष कर रहे कंप्यूटर अध्यापकों को पिशले 3 साल से 55 मीटिंग करने के बाद भी एक भी हल नहीं निकला है और इंकलाब करने वाले कंप्यूटर अध्यापकों पर पानी की बोशार और लाठी चार्ज करके , भगत सिंह जी के नाम को बदनाम कर रही है।जिला उप प्रधान रवीन कमल ने कहा की भगवंत मान के घर संगरूर में लगभग 50 दिनों से कम्प्यूटर अध्यापक द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है पर अपने आप को आम आदमी बताने वाली घमंडी पार्टी का एक भी नेता अभी तक कंप्यूटर अध्यापकों का हाल और प्रॉब्लम्स का पता करने संगरूर में नही पहुंचा है।जिला ब्लॉक प्रधान अरुण कुमार ने कहा की कंप्यूटर अध्यापकों को अभी तक सरकार ने 6वा वेतन कमीशन और सीएसआर रूल्स लागू नहीं किए है। और ना ही करोना काल में मरने वाले हमारे अध्यापकों को कोई लाभ दिया गया। लगभग 123 के करीब अभी तक कंप्यूटर अध्यापक मर गए है उनके परिवार सड़को पर जीने के लिए मजबूर है। जिला पठानकोट के प्रेस सचिव नवनीत शर्मा ने बताया की पंजाब सरकार द्वारा 2022 में दिवाली का तोहफा देने के लिए वादा किया गया था पर 3 साल होने के बाबजूद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नही किया। इसलिए  इनकी वादा खिलाफी के कारण दिवाली से पहले कम्प्यूटर अध्यापक पूरे पंजाब में जोन और स्टेट रैली करेंगे जिसमे पठानकोट जिला द्वारा 25 अक्तूबर को जालंधर जोन में रैली की जाएगी।इस मौके पर सतवीर, विक्रम आजाद, परदीप शर्मा, कमलजीत, प्रियंका, बिंदु, रवीण कमल, अमित कुमार, परवीन कुमार, नवनीत, राकेश आदि हाजिर थे।