संचालित ज्ञान अंजन अकैडमी भोरा गांव में स्कूल शूज़ प्रदान किए गये।

विनोद डाबरयोग   सेवा परिवार रजि लुधियाना के तत्वावधान में आयोजित 313वें सेवा सौभाग्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज झुग्गी झोपड़ी के 111बच्चों को  डॉ कुलविंदर कौर मिन्हास द्वारा संचालित ज्ञान अंजन अकैडमी भोरा गांव में स्कूल शूज़ प्रदान किए गये। बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम पेश करके हमारा मन मोह लिया।   संस्था के अध्यक्ष गणपत राय विग ने बच्चों को हर रोज़ नहाने, पेस्ट करने तथा रुमाल रखने के लिए प्रेरित किया। योग गुरु रविन्द्र मनोचा तथा राजीव कालड़ा ने बच्चों को क‌ई योग आसन सिखलाए। श्री कपिल चुघ इस स्कूल की एक टीचर को क‌ई वर्षों से मासिक सैलरी दे रहे हैं।डॉ कुलविंदर कौर मिन्हास ने गुरुओं द्वारा सेवा की शिक्षा का उदाहरण देते हुए संस्था की सेवा भावना की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी सदस्यों को अपनी नई किताब 'सदा मुस्करांदे रहो' भेंट की।विनोद डावर डावर पैट्रन ने सभी बच्चों को खीर का लंगर बांटा।