रिपोर्टर संजय पुरी गौरी शंकर सेवा समिति की तरफ से स्वर्गीय श्री तिलक राज कपूर वह श्रीमती सुहागवंती कपूर जी की स्मृति में वर्ल्ड कैंसर केयर दिवस पर कैंप का आयोजन समिति अध्यक्ष संजीव मलहन की अध्यक्षता में 9 तारीख को स्थानीय कबाड़ धर्मशाला व 10 अक्टूबर को साबी बाबा जी के डेरा गांव ऐमा गुजरा पठानकोट में लगाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजीव मल्लाना ने बताया कि 9 अक्टूबर को स्थानीय कबाड़ धर्मशाला में लगाए जाने वाले कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार जगरूप सिंह सेंखवा व समाज सेविका रंजना महाजन व बालकृष्ण कपूर की शामिल होंगे जबकि 10 अक्टूबर को लगने वाले कैंप में रंजना महाजन व बाल कृष्णा कपूर शामिल होकर कैंप का शुभारंभ करेंगे। संजीव मालन ने आगे बताया कि इस दो दिवसीय कैंप में कैंसर अवेयरनेस लीफ्लैंट तथा लेक्चर,शुगर तथा बीपी चेकअप और साधारण चेकअप डॉक्टरी जांच और सलाह औरतों की छाती के लिए मैमोग्राफी टेस्ट औरतों की बच्चेदानी के लिए पेप समियर टेस्ट,पुरुषों की गदूदजांच के लिए पी सी ए टेस्ट,ब्लड कैंसर की जांच के लिए टेस्ट,मुंह तथा गले की जांच,हड्डियों की जांच के लिए टेस्ट जनरल दवाइयां तथा कैंसर मरीजों को सलाह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज की जांच कर उन्हें सलाह मशवरे के साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित करेंगे। संजीव मलहन ने कहा कि गौरी शंकर सेवा समिति की तरफ से आए दिन जनता की सेवा एवं उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसे लोक भलाई कैंपों का आयोजन किया जाता है ताकि जो लोग अपना इलाज एवं चेकअप करवाने में असमर्थ हैं उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जब गौरीशंकर सेवा समिति लोगों के हितों के लिए दिन-रात प्रयास करती है तो लोगों का भी यह प्रथम कर्तव्य बनता है कि उनके लिए जुटाए जाने वाली इन सुविधाओं का वह आगे होकर बढ़-चढ़कर निशुल्क लाभ प्राप्त करें।