मां के दरवार मे हुआ श्री कृष्ण जन्म लीला का जीवांन्त मंचन।

   अनुज शुक्ला  फतेहपुर   से  अनवरत रुप से चल रहा श्री शत् चण्डी महायज्ञ  मन्दिर के आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रमुख पुजारी आचार्य  आयुष द्विवेदी जी ने बताया कि ऐतिहासिक नगरी खजुहा के दक्षिण दिशा में स्थित मां पन्थेश्वरी धाम मे शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर  लंगूर वाहिनी सेवा समिति संस्था द्वारा गत् २२ वर्षो से  मां के. धाम मे श्री शत् चण्डी महायज्ञ एवं मथुरा की प्रसिद्ध रासलीला मे श्री कृष्ण जन्म लीला का जीवांत  मंचन किया गया ।साथ ही नव दिवसीय विशाल भंडारा भी अनवरत रुप से चल रहा हैं । व लोग मां के विविध रुपो का दर्शन पाते है।मन्दिर के विषय में जानकारी देते हुए आचार्य आयुष द्विवेदी जी ने बताया कि मन्दिर को लेकर लोगो के मन मे अटूट आस्था जुडी हैं ।मन्दिर में उत्तर भारत के विविध जनपदो से लोग दर्शन के लिए आते है ।और मन्नत पूर्ण होने पर चढावा अर्पित करते हैं ।