एंकर कोमल अंबाला मे सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है लोग चाहे कम ही सही लेकिन अपने घरों से निकालकर पोलिंग बूथ तक जा रहे है और अपने मत का प्रयोग कर रहे है ! युवा से लेकर बुजुर्ग तक लोग पोलिंग बूथ तक आ रहे है ! वोट डालने आये लोगो का कहना है कि वे जल्दी वोट डालने यहाँ पहुंचे ताकि बाद मे लाइनो मे न खड़ा होना पड़े कुछ लोगो का कहना है कि वे हर बार जल्दी ही अपना वोट डालकर फ्री हो जाते है ! लोगो ने आम लोगो से भी मिडिया के जरिये ये अपील की है कि होना वोट जरूर डाले !बाईट--01 से 05 वोट डालने आये बुजुर्ग व स्थानीय लोग !अंबाला मे लोगो का घर से निकलकर वोट डालने का सिलसिला जारी है लोग लगातार अपने मत का प्रयोग कर रहे है अब पोलिंग बूथों पर लोगो की लाइने लगना शुरू हो गया है महिलाये पुरुष व युवा सभी लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे रहे है ! स्थानीय लोगो का कहना है वे सुबह से ही अपने वोट डालने के लिए इंतज़ार कर रहे थे सुबह होते ही वे यहाँ अपना वोट डालने पहुंचे गए ! उनका कहना है कि हम अपना वोट ख़राब नही कर सकते फिर चाहे सरकार कोई भी बने ! उनका कहना है कि जो लोग अभी तक वोट डालने नहीं निकले उन्हें भी जल्दी ही अपना वोट डालना चाहिए ! उन्हींका कहना है कि उन्हें वोट डालना अच्छा लग रहा है !बाईट--01 से 04 स्थानीय पुरुष व महिलाये !