राज्य -बिहार। स्लग ----- बिहार, सहित पूरे देशभर में कलशस्थापना के संग शारदीय नवरात्रा शुरु। बिहार से वरीय जर्नलिस्ट पवन कुमार झा आजाद। न्यूज; बिहार, झारखंड समेत पूरे देशभर में आज गुरुवार को कलशस्थापना के संग शारदीय नवरात्रा का शुभारंभ हो गई है।251 कुंवारी कन्याओं द्वारा इससे पूरे नगर क्षेत्र में भब्य कलश यात्रा निकाली गई। संपूर्ण वैदिक मंत्रोच्चार के वातावरण में माता के द्वितीय स्वरूप की आराधना की जा रही है। जिससे आसपास सहित नगर का लगातार भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। बिहार में मिथिला के पूरे विशाल प्रक्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों वर्षों ही नहीं दीर्घकालखंड से शक्ति और साधना का मुख्य केंद्र रही है। यहां खूव, शानदार विधि विधान से मातारानी की आराधना की जा रही है। जिसमें दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, , कटिहार आदि कयी जिलों में धूमधाम से शारदीय नवरात्रा के अवसर पर शानदार आयोजन किया जाता है। मधुबनी जिले में घोघरडीहा,डेवढ, गाराटोल, सिजौलिया, हटनी, सिसवार, सुदै, रामनगर, सांगी,चिकना समेत कयी गांव, नगरों में दुर्गा पूजा में श्रद्धालु कमिटि के सहयोग से भब्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारी संख्या में नवरात्रा में व्रत में रहकर पूजा अर्चना में तल्लीन रहते हैं।