रिपोर्टर --संजय पुरी जिला पठानकोट- श्री गलता धाम में कार सेवा श्री गुरु नाभादास समिति ने एम एल ए स्वामी बालमुकुंद आचार्य जयपुर और जिला कलेक्टर डिप्टी कमिश्नर जयपुर से मिलकर शुरू करवाई। गोस्वामी श्री गुरु नाभादास महाशय सेवा समिति पठानकोट का धार्मिक जाता श्री गलता धाम श्री गुरु नाभादास महाराज जी के एपोस्थल जयपुर राजस्थान पहुंचकर महंत माधव दास समिति के ऑर्गेनाइजर प्रिंसिपल डॉक्टर परसोत्तम भजुरा की प्रधान की में जयपुर से एम एल ए स्वामी बालमुकुंद आचार्य और जिला कलेक्टर जयपुर से श्री गलता धाम में कर सेवा करने की शुरुआत करवाई। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 24 से 25 दिसंबर 2024 तक संत सम्मेलन और भंडारा कराया जाएगा। श्री गुरु नाभादास जी की 500 वर्ष पुरानी संत सम्मेलन परंपरा को जारी रखते हुए आज से दिसंबर महीने तक कर सेवा जारी रहेगी। जिसमें पंजाब,हिमाचल,जम्मू कश्मीर और राजस्थान से भक्तजन शामिल होंगे। इस बार पूरे भारत में रहने वाले महाशा डोम समाज मिलकर धार्मिक ग्रंथ श्री भक्तमाल हवन यज्ञ झंडा पूजन व सत्संग करेंगे। जिसमें इस बार राजस्थान से सभी धार्मिक,सामाजिक,राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि संत सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान गोस्वामी श्री गुरु नाभादास सेवा समिति गलता धाम के प्राप्त प्रधान गिरधर गोपाल महंत, माधव दास के प्रांत प्रधान गिरधर गोपाल, महंत माधव दास, प्रिंसिपल डॉक्टर पुरुषोत्तम भजुरा,दर्शन कुमार,देवीलाल, मास्टर सुदर्शन कुमार,प्रेम कुमार,धर्मेंद्र सोलंकी,जगदीश सिसोदिया, दविंदर कुमार, कृष्ण चंद्र भी मौजूद थे।