मतगणना केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए : उपायुक्त प्रदीप दहिया

दिव्या, राजेंद्र अग्रवाल, हिसार हरियाणा   मतगणना केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए  :  उपायुक्त प्रदीप दहिया    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थापित किए गए मतगणना केन्द्रों तथा स्ट्रांग रूम का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद सहित संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने मतगणना केन्द्रों तथा स्ट्रांग रूम में अग्निशमन यंत्रों, बिजली व्यवस्था, बैरिकेटिंग, उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों के लिए बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि प्रबंधों का जायजा लिया। सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए। जिन वाहनों में अभी तक यह सिस्टम नहीं है उन वाहनों में तुरन्त यह सिस्टम लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों तथा स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा की दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश देने के साथ-साथ प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई जाए।  मतगणना परिसर के अन्दर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश न कर पाए यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए साथ ही हिसार लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार बने मतगणना केन्द्रों पर सभी आवश्यक तैयारी समय रहते पूर्ण कर ली जाए ताकि शांतिपूर्ण, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके संपन्न करवाया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के अनुसार व्यवस्थित, पारदर्शिता तथा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर एक कंट्रोल रूम जल्द ही स्थापित करवाया जाएगा। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी हिसार जयवीर यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नारनौंद प्रवीण कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी हांसी मोहित महराणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी बरवाला अजय चौपड़ा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उकलाना चेतना चौधरी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदमपुर नरेन्द्र सिंह, ईओ हुडा राजेश कोथ सहित प्रशासनिक अधिकारी  उपस्थित थे।