3 मई। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

मनीष कौशिक/नारनौल, 3 मई। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए अब केवल दो दिन शेष बचे हैं। नामांकन आगामी 6 मई तक दाखिल किया जा सकता है। रविवार को छुट्टी रहेगी। आवेदन पत्र कमरा नंबर 114 प्रथम तल लघु सचिवालय में सुबह 11:00 से लेकर शाम 3:00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं।  भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अब तक कुल नौ नामांकन दाखिल हो चुके हैं। पांचवे दिन आज राव दान सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा। इसके अलावा भारतीय जवान किसान पार्टी से आनंद कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते ही एनआइसी की टीम सारे कागजात को एनकोर साफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड कर रही है। इसके बाद कोई भी नागरिक नो यूअर कैंडिडेट एप डाउनलोड करके अपने उम्मीदवार के बारे में सारी जानकारी देख सकता है।