झंझारपुर।सोमवार की रात अतिनंदन क्रीड़ा प्रांगण में मिथिला विद्यापीठ चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का दुसरा सेमीफाइनल मैच बथनाहा और केवटना के बीच खेला गया।

वरीय जर्नलिस्ट बिहार,  पवन कुमार झा आजाद,  । रात्रिकालिन इस मैच में बथनाहा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 105 रनों पर सिमटा गई। इसके जबाब में केवटना की टीम ने 106 रनों का पीछा करते हुए मैच के आखरी ओवर में बथनाहा को 3 विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुँच गई। जबकि ब्रहम्पुर की टीम पहले ही चिकना की टीम को 45 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुकी है।  यहाँ ध्यातव्य है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजक द्वारा सेमीफानल और फाइनल खेलने वाली सभी टीम को नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी और मोमेंटो भी प्रदान किया जाता है। इस संबंध में मिथिला विद्यापीठ के निदेशक मुकुंद कुमार झा ने बताया कि मिथिला विद्यापीठ चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 22 मार्च को ब्रह्मपुर और केवटना के बीच खेला जाएगा।  इस दूसरे सेमीफाइनल मैच के अवसर पर प्रशांत कुमार, प्रकाश कुमार, रविश्याम जी और अमित मेहता सहित अन्य अतिथियों का आयोजक सदस्य दानीदत्त झा, कृष्णा प्रसाद, इंद्रजीत कुमार और परिमल बर्मन, लक्षमीपति विक्रम पटनायक, खेल प्रशिक्षक रविंद्र सिंह ने आगत अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जबकि भारतेंदु चौधरी व बिलट ठाकुर मैच के निर्णायक की भूमिका में थे।