नजीर मुलाणी , मुंबई : -अयोध्या में राम मंदिर पर 44 फीट ऊंचा धार्मिक ध्वज फहराया जाएगा. इस मंदिर और ध्वज की ऊंचाई 205 फीट होगी. इस झंडे को अहमदाबाद से 1350 किमी दूर से लाया गया है. अंबिका इंजीनियर्स कंपनी ने इस झंडे को 7 महीने में बनाया है. 5 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद से झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रक में झंडा लेकर 5 लोग 3 दिन में रामजन्मभूमि पहुंचे. सोमवार की सुबह ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा तालम और झंडा सौंपा गया. प्राण-प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी को पीएम मोदी विजय पताका फहराएंगे. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मंदिर बनने तक झंडा कहां लगाया जाएगा।