नागौर, राजस्थान, मोहम्मद शाकिर: डीडवाना बांगड़ चिकित्सालय में क्षेत्र के भामाशाहों के सहयोग से 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट की भूमी का आज पूजन डीडवाना विधायक चेतन डूडी व कायम खानी यूथ बिर्गेड टीम व शहर के जाने मानी हस्तियों द्वारा किया गया इस प्लांट में विधायक डूडी ने निजी रूप से 1,51,000 रूपये का सहयोग किया है साथ ही ऑक्सीजन प्लांट को सौर ऊर्जा से संचालित करने हेतु 21लाख रुपए और 20 लाख रुपए ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य चिकित्सा उपकरणों हेतु अपने विधायक कोष से देने की अनुशंसा की है। वही डूडी ने इस मुहिम में जुड़ने वाले सामाजिक संगठनों और क्षेत्र की आम जनता जिसने कठिन समय में भामाशाह का रूप लिया, उन सबका आभार व्यक्त किया। डूडी ने कहा हम सब को इस कोरोना महामारी से एकजुट हो कर लड़ना होगा हम सब एक रहेंगे तो बड़ी से बड़ी बीमारी को हरा सकते हैं हमे सरकार के नियमो का पालन करना चाहिए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हमे प्रशासन का सहयोग करना हमे बेबजह घरों से बाहर नही निकलना चाहिए। इस अवसर पर बागड़ हॉस्पिटल के पी.एम.ओ महेश वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष बाबू खा, बेगाना कोलिया सरपंच, प्रतिनिधि कुशाल धेतरवाल, गोदरास सरपंच, रामपाल थालौड़, हनुमानजी तंवर, गोविंद जी, व्यास व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।