इंडिया अलायंस की बैठक आज

नजीर मुलाणी, मुंबई , महाराष्ट्र:-करीब साढ़े तीन महीने बाद विपक्ष के अखिल भारतीय गठबंधन की बैठक आज (19 दिसंबर) दिल्ली में हो रही है.  इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट आवंटन और संयुक्त घोषणापत्र के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.  यह बैठक पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद होगी.  इसलिए नतीजे का असर इस बैठक में भी देखने को मिल सकता है.  इंडिया अलायंस की बैठक में 27 पार्टियों के नेता हिस्सा लेंगे.  कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी हिस्सा लेंगे.  बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी शामिल होंगे.  इसके अलावा अपना दल (कमेरावादी) से कृष्णा पटेल, जदयू से नीतीश कुमार और ललन सिंह, राजद से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, सीपीआईएमएल से दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई से सीताराम येचुरी, डी.  राजा, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, डीएमके के एमके स्टालिन, मुस्लिम लीग के कादर मोहिद्दीन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे।  इसके अलावा, केरल कांग्रेस के जोश के मणि, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके के थिरुमावलवन, एमडीएमके के वाइको, केरल कांग्रेस के पीसी थॉमस जोसेफ, फॉरवर्ड ब्लॉक के जी देवराजन, एमएमके के मोहम्मद जवाहिरुल्ला, ई.आर.  दिल्ली में होने वाली बैठक में जयंत पाटिल और शेकाप के अन्य नेता शामिल होंगे.