अमरावती, महाराष्ट्र, रुपाली हटवार : अमरावती जिले के तिवसा विधान सभा क्षेत्र के १२ गावों के विकास कार्य मंजुरी के लिए विधायक यशोमती ठाकूर इनकी कडी मेहनत के वजह से १२ गावों के विकास कार्य के लिए छह करोडो का फंड मिला.
तिवसा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण विकास कार्य गावं के सडक योजना, और पाणंद सडक योजना, दलित बस्ती के सभा मंडप का कार्य, गावं के पिने का पानी की समस्या के निवारण के लिए जलापुर्ति योजना,और गावं के किसानो खेत तरफ से जाने वाले सडक बनाए.
यह योजनाओं में विकास कार्य के गांव नांदुरा से पिंगळाई पक्का सिमेंट सडक निर्माण किए. नांदुरा पिंगळाई सडक योजना, ब्राम्हणवाडा गोंविदपुर से धानोरा कोकाटे पाणंद सडक , तळेगांव ठाकुर,शिरसगांव ,अडगाव,इस गावों के सडक बनाएगें.
वर्धी से चिंचखेड पाणंद सडक,ब्राम्हणवाडा भगत से डाॅ.गंधेजी के खेत से देवरा शिराळा पाणंद सडक का काम पुरा हो रहा है. ओर गावं अंतोरा से ब्राम्हणवाडा भगत शिव सडक पाणंद बनाए जायेगा.सावंगा ते काटसुर पाणंद सडक,देवरा शहीद पाणंद सडक,ओर कटोरा गांधी गांव में दलित बस्ती मे सभामंडप का काम शुरु है.ओर मेन सडक का भी सिमेंट काॅंक्रीटकरण सडक काम शुरू हुआ है.
४ जुन २०२३ से विकास कार्यो कि शुरुवात हूयी है.अमरावती तहसील के विधानसभा क्षेत्र के विधायक यशोमती ठाकुर ने सफलापुर्ण फंड लाया.
यह विकास कार्य कामोंका उद्घाटन विधायक यशोमती ठाकुर इनके हाथ से शुभारंभ किया.
अपने विधानसभा मतदारसंघ में विकास कार्यो के लिए विधायक यशोमती ठाकुर ने कहा की मैं सभी गांवो के एक एक विकास के लिए तत्पर रहुंगी.