हांसी के विभिन्न गांवों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने हांसी के विभिन्न गांवों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना प्रसार की रोकथाम के उचित प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि उपमंडल के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करें। एसडीएम ने कहा कि संकट के इस दौर में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मानवता की भलाई के लिए कार्य करें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमित तथा अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध करवाने पर हमें फोकस करना है। एसडीएम ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस खतरनाक है, हमें समय रहते ध्यान नहीं दिया तो समाज को भंयकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कोरोना शहरों के अलावा अब गांव में भी फैल चुका है। कोरोना की दूसरी स्टेज तेजी से अपना प्रभाव डाल रही है। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर अधिकारियों की दो.दो टीमें बनाई गई हैं, जिनमें एक टीम हेड ऑफिस रहेगी तथा दूसरी टीम, जिसमें आशा वर्कर, स्कूल टीचर, पटवारी व ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं, डोर टू डोर जाकर सैंपलिंग तथा कोरोना से बचाव बारे जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, समाजिक दूरी व स्वच्छता के नियम का पालन करने के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाए। एसडीएम ने कहा कि गांव के नंबरदार नियमित रूप से अपने गांव में मृत्यु के मामलों की रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट में मृतकों के संबंध में समस्त जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए।