मथुरा, उत्तर प्रदेश, जय कृष्णा पांडेय: आज जो वैश्विक महामारी है वो काफी बड़ चुकी है जिसको ध्यान मे रखते हुए स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा एक मुहिम की शुरुआत प्रसादम के नाम से की गई जिसने कि सबको साथ लेकर इंसानियत की ऐसी मिसाल को कायम किया है इस मुहिम ने कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से मथुरा वृन्दावन को एक धागे में पिरोने का काम किया है, जहां एक तरफ अपने ही साथ नहीं आ पा रहे है वही दूसरी तरफ इस मुहिम ने सबको एक धागे से जोड़ दिया है इस मुहिम के द्वारा जो व्यक्ति एक दूसरे को जानते भी नहीं है वह आज आगे आकर लोगो की सहायता कर रहे जिसमे कोरोना पॉजिटिव व होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों के लिए घर पर ही दोनों वक़्त का पौष्टिक भोजन अपने ही घर में बनाकर उनको निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं, संस्था द्वारा चलाई गई प्रसादम मुहिम के द्वारा प्रतिदिन डेढ़ सौ से भी ज्यादा परिवारों को भोजन पहुंचाया जा रहा है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य निशांत ठाकुर जी ने बताया की यह मुहिम सोशल मीडिया के माध्यम से 15 दिन पहले शुरू की गई थी इसमें संस्था द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया और उसका लिंक शेयर किया गया लोगों ने तेजी से ग्रुप में जोड़ना शुरु कर दिया और एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए और देखते ही देखते सैकड़ों से भी ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ गए और साथ देने लगे। वहीं दूसरी ओर राजन गुप्ता जी ने बताया अगर हम सब मिलकर सलाह की जगह साथ देने लगे तो यकीन मानिए कि कभी किसी को कोई समस्या नहीं आएगी उन्होंने यह भी बताया कि संस्था द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जिन नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों की मदद की जा रही है जिसमे लोगो द्वारा सिर्फ मथुरा ही नही बल्कि अन्य शहर जैसे नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, बैंगलोर आदि शहरों में रह रहे व्यक्तियों की भी कॉल्स व मैसेज भी आ रहे है क्योंकि वह यंहा आने में असमर्थ है और उनके परिवारों की सहायता के लिए कोई नही है तो उन्हें भी इस तरह से प्रसादम के माध्यम से सहायता पहुचाई जा रही है इस मुहिम की मुख्य बात यह रही है कि इसमें ना सिर्फ आम जनता बल्कि कई सारी संस्थाएं तथा कई वार्ड के पार्षद और मीडिया साथियों ने भी हमारे साथ आ कर लोगो की मदद कर रहे है। साथ ही संस्था के अध्यक्ष जे.पी बंसल जी द्वारा बताया गया कि यह समय कोई आम समय की तरह नही है तो मैं हर बृजवासी से विनती करना चाहूंगा कि अपने परिवार, अपने सगी-संबधी तथा मित्रो के जितना साथ दे सकते है दीजिये क्योंकि यह दौर बहुत ही भयानक रहा है अभी तक लोगो के पास हर चीज़ की सुविधा है पर वह उसका उपयोग करने मे असमर्थ है तो आगे बड़िये और जितना हो सके सभी की सहायता कीजिये और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रसादम सेवा हर उस व्यक्ति के लिये है जो अपने भोजन को बनाने में असमर्थ है चाहे वह किसी भी वर्ग से आता हो यकीन मानिएगा भोजन एक ऐसा माध्यम है अगर वक्त पर किसी को मिल जाये वह ईश्वर से सिर्फ विनती करता है दुआ करता है तो आइए मिलकर सभी का साथ देते है और उन्हें इस मुहिम के माध्यम से सेवा पहुँचाए क्योंकि आपका सहयोग ही हमारी ताकत है।
इस सेवा को प्राप्त करने के लिये कुछ हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराये गए जिनपर आप अपने व्हाट्सएप्प के माध्यम से किसी भी तरह से सहायता ले सकते है
वर्णिका अरोरा - 7500307066
अंकिता शर्मा - 98707 89533
ईश्वर भाटिया - 9411976947
निशांत ठाकुर - 7452099794
राजन गुप्ता - 7417994777
अल्का सारस्वत - 9997345144
राहुल सिंह सिसोदिया - 9536128747
पंकज सैनी - 8273537744