मदर्स डे पर दिशा इंस्टिट्यूट की छात्रोओ ने अपने हाथो की कलाकारी दिखाते हुए एक अनूठे अंदाज से माँ को ये दिन समर्पित किया

उत्तर प्रदेश, जय कृष्णा पांडेय: माँ वह है जिनके जुवां पर कभी बच्चों के लिए कोई बद्दुआ नहीं होती और न ही कभी वह अपने बच्चों से खफा होती है। माँ महज एक शब्द नहीं बल्कि एक विश्वासए एक अहसास और एक पवित्र बंधन है। इन्हीं पंक्तियों को ध्यान में रखते ही दिशा इंस्टिट्यूट एंड फैशन टेक्नोलॉजी की छात्रोओ ने अपने हाथो की कलाकारी दिखाते हुए एक अनूठे अंदाज से माँ को ये दिन समर्पित किया। हर साल मई के दूसरे सप्ताह के अंत में मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन सभी बच्चे अपनी मां को कुछ ना कुछ स्पेशल महसूस कराने की कोशिश करते हैं अपना प्यार जताते हैं। पर इस वर्ष जैसा कि हम सभी जानते है पूरे विश्व भर में महामारी का प्रकोप काफी बुरी तरह से फैला हुआ हैं जिसके चलते सभी मार्केट बंद है और बच्चो को इस वर्ष अपनी मां के लिए मार्केट से तोहफा लाना असंभव होगा, पर इस सब के चलते दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने मदर्स डे पर अपने हाथो की कलाकारी दिखाते हुए एक अनूठे अंदाज से माँ को ये दिन समर्पित किया। जिसमें छात्रों ने अपने हाथों से एप्रन और मास्क बनाकर अपनी माँ और सासु माँ को गिफ्ट किया जिसको देख सभी माताओं के चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी दिखाई दी जिनमे से एक माँ ने अपनी खुशी कुछ इस तरह जाहिर की उन्होंने बताया कि इस घोर संकट में भी बच्चों द्वारा हमे ये गिफ्ट दिए गए जो इनकी मेहनत को दर्शाता है। वहीं इस महामारी के दौर में दुनिया भर में सैकड़ों ऐसी माताएँ हैं जो डॉक्टर हैं। जो हेल्थकेयर से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में जब कोरोना का संकट गहराया हुआ है तो ये माताएँ अपने बच्चों से नहीं मिल पा रही है। दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी उन माताओं को भी सलाम करता है जो इस कठिन वक्त में देश की सेवा में लगी हुई है। इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने माताओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया और कहा कि एक माँ का प्यार आपको मिलने वाला प्यार है चाहे आप इसके लायक हो या नहीं, माँ जैसा कोई नहीं, हर एक दिन मातृ दिवस है।