महलसरा में बंदरों का आतंक, आए दिन विद्यार्थी बन रहे निशाना

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :   गांव महलसरा के सरकारी स्कूल में बंदरों के आतंक से विद्यार्थी परेशान है। आए दिन बंदर उछलकूद करते हुए किसी व किसी विद्यार्थी को काट लेते हैं।
ग्रामीण सुरेश कुमार बॉक्सर ने बताया कि पिछले कई दिनों से बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बंदर ने एक बच्चे प्रिंस पूनिया को काट लिया। घायल बच्चे की मरहम पट्टी करवाकर उसे एंटी रैबीज का टीका लगवाया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल में  सैंकड़ों बंदर आये दिन बच्चों को काट लेते हैं और पौधों को भी तहस-नहस कर देते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक, पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी व वन्य जीव अधिकारी से इन बंदरों को पकडऩे की अनुमति भी 20 जनवरी को लाकर दे दी फिर लेकिन फिर भी अधिकारी पंचायत के पास फंड नहीं होने की बात कहकर टरका देते हैं तो स्कूल स्टाफ कहता है कि स्कूल को ताला लगा दो हम क्या करें। इस तरह सभी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है। अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति बहुत चिंतित है। ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन से बंदरों को पकडक़र उनसे निजात दिलवाने की मांग की है।


Posted On : 06 Aug, 2022