विद्यार्थी सर्वांगीण विकास हेतु संस्कृतिक कार्यक्रमों में भी लें भाग ले : कुलपति प्रो बी आर कम्बोज

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : चौधरी चरण ङ्क्षसह हरियाणा कृषि विश्वविघालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय में सांस्कृतिक संध्या-‘फैमिनिन फ्यूज़न’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेषरूप से गृह विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा 2021-22 सत्र की नवांगतुक छात्राओं के स्वागत में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में छात्राओं ने  अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया और दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी।
इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने छात्राओं की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को अपने सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा स्कूली जीवन से कालेज जीवन में पदार्पण करने पर विद्यार्थियों में बहुत बदलाव आते हैं जो उन्हें परिपक्वता की ओर ले जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत तथा समय का सदुपयोग करें और माता-पिता, गुरूओं व संस्थान का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा वे भाग्यशाली हैं कि उन्हे गृह विज्ञान शिक्षा में देश में अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शामिल इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला है जिसका उन्हे पूरा लाभ उठाना चाहिए।
 इससे पूर्व गृह विज्ञान महाविद्यालय की डीन डॉ. मंजु महता ने नवागंतुक छात्राओं का विश्वविद्यालय में पदार्पण करने पर स्वागत किया। उन्होंने गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा हाल ही में अर्जित की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सोलो डांस, गु्रप डांस, गु्रप सॉंग , राजस्थानी डांस, पंजाबी डांस, रैंप वॉक आदि मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और प्रथम वर्ष की छात्राओं का प्रदर्शन देखते हुए उन्हे पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के अधिष्ठाताओं, निदेशकों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों सहित भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।


Posted On : 06 Aug, 2022