हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने लघु सचिवालय परिसर स्थित हरसैक (हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) द्वारा स्थापित की गई जीआईएस लैब एवं आईटी लैब का वीरवार को उन्होंने आईटी लैब एवं हरसैक के माध्यम से प्रदत्त की जा रही सेवाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की।
उपायुक्त ने बताया कि जीआईएस लैब (भौगोलिक सूचना तंत्र) के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं को तैयार करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि लैब की सहायता से भविष्य की विकास परियोजनाएं सुगमता से तैयार की जा सकेंगी। लैब के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाएं, सीवरेज व्यवस्था, बिजली का इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षण संस्थान, बैंक, एटीएम, सडक़ें, रेलवे लाईन, सीवरेज, पेयजल लाईन, कृषि क्षेत्र, प्राकृतिक आपदा सहित विभिन्न प्रकार की सभी जानकारियां उपलब्ध की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि लैब के माध्यम से मानचित्रों सहित अपडेट डाटा उपलब्ध हो सकेगा। उपायुक्त ने आईटी लैब के माध्यम से सरकारी विभागों को कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की प्रदत्त की जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ ने जीआईएस व आईटी लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल, संजीव वर्मा, आशीष शर्मा, रविंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Posted On : 06 Aug, 2022