लोक कलाकारों ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों द्वारा वीरवार को भारत वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गांव खरड़ अलीपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शिक्षण संस्थानों सहित प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। लोक कलाकारों ने कार्यक्रम में खेल-कूद, स्वच्छता, पर्यावरण,  शिक्षा महत्व, जल संरक्षण, पौधारोपण एवं वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुभाष भानखड़, डॉ संदीप सिंह, मनोज, गजे सिंह, महेश, सतीश वर्मा, सतीश कुलाना, रविंद्र, कपिल शास्त्री, सुमन, अनिल, संगीता व लोक कलाकार निरंजन कुमार, बलवान सिंह, सुंदर सिंह नागर, फुल कुमार, मंगल सिंह, अनिल कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।


Posted On : 06 Aug, 2022