स्वैच्छिक सेवा देने के इच्छुक नागरिक पोर्टल पर कर सकते हैं पंजीकरण : उपायुक्त

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के प्रत्येक घर पर 13 से 15 अगस्त तक राष्टï्रीय गौरव का प्रतीक राष्टï्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
वे वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में समर्पण वॉलिंटियर की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए समर्पण पोर्टल बनाया गया है। स्वैच्छिक सेवा देने के लिए इच्छुक व्यक्ति पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार एवं प्रसार के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा प्रदत्त की जा रही सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मुहैया करवाने की दिशा में समर्पण वॉलिंटियर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वॉलिंटियर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं, जिनमें खेल मित्र, वृक्ष मित्र, शिक्षा, किसान मित्र, स्वच्छता मित्र, कौशल विकास, सामाजिक ऑडिट, महिला एवं बाल विकास आदि शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया समर्पण वॉलिंटियर अपने-अपने क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को राष्टï्रीय ध्वज उपलब्ध करवाने के साथ-साथ फहराने के लिए प्रेरित भी करेंगे। समर्पण के जिला समन्वयक सेवानिवृत एचसीएस अधिकारी बीर सिंह ने बताया कि स्वेच्छा से सेवा करने वाले युवाओं के लिए यह एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। समर्पण पोर्टल के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में वालंटियर को विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी विभागों, बोर्डों, निगमों के कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, पुलिस स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यालयों पर भी राष्टï्रीय ध्वज फहराया जाएगा। समर्पण के तहत ब्लॉक स्तर पर  कोऑर्डिनेटर भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह को समर्पण का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सेवानिवृत सूबेदार मेजर धूप सिंह नेहरा, जगदीश चंद्र, अंकित, पंकज सोनी, बलवान, जयपाल, जगदीश, सुनील कुमार, अमित, हरीश गिरधर सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 06 Aug, 2022