आयुर्वेद संस्कृति के संवाहक आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस पर जड़ी-बूटी दिवस के रूप मे औषधीय पौधोंरोपण किया गया।

 हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति , महिला पतंजलि योग समिति , युवा भारत व किसान सेवा समिति  ने संयुक्त रूप से प्राकृतिक संपदा को सम्पुष्ट करने व पर्यावरण संरक्षक करने के निमित्त पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। गांव व शहर में चल रही योग कक्षाओं में सभी संगठनों के सदस्यों,योग शिक्षकों तथा योग साधकों ने इस जन्मोत्सव की एक दूसरे को बधाई दी और। इस खास मौके पर लाला हरदेव सहाय स्वर्ण जयंती पार्क नजदीक हनुमान मंदिर सातरोड खुर्द में योग - प्राणायाम के साथ हवन - यज्ञ व औषधीय पौधों आंवला,गिलोय,तुलसी,सहजन आदि का सामूहिक वितरण व रोपण किया गया और इनकी देखभाल का प्रण लिया। मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भारत स्वाभिमान न्यास के प्रांतीय प्रभारी ईशा आर्य ने कहा कि गिलोय देखने में एक साधारण बेल है,परन्तु इसके औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में इसे अमृता कहा गया है। इसे आसानी से थोड़ी सी जगह में अपने घर में उगाया जा सकता है । इसके सेवन से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसका सेवन बुखार,मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया,गठिया,चमड़ी व मूत्र संबंधी रोगों में बहुत ही लाभदायक है। भारत स्वाभिमान हिसार के प्रभारी मुकेश कुमार ने हवन - यज्ञ करवाते हुए योग साधकों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इन पौधों को अपने घरों में लगाएं और संकल्प ले की इस धरा को बचाने के लिए हम सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे। प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने योग प्राणायाम का अभ्यास करवाते हुए कहा कि आचार्य बालकृष्ण जी-महर्षि चरक,सुश्रुत,धन्वंतरि आदि ऋषियों द्वारा प्रतिस्थापित आयुर्वेद की परम्परा के प्रखर प्रसारक व सबल पोषक है । कड़ी चुनौतियों का सामना कर पूरी दुनिया में आयुर्वेद को सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाने वाले, आज के युग के धन्वनतरी आयुर्वेद शिरोमणि श्रद्धेय श्री आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस हम हर वर्ष जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं I उन्होंने बताया कि हर वर्ष 4अगस्त को पूरे देश में आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर लाखों वृक्षारोपण , रक्तदान शिविर व हवन यज्ञ के आयोजन भी किए जाते है। आज उनके 50 वे जन्मदिवस पर आप सभी जड़ी-बूटी लगाओ जीवन बचाओ अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरित । इस मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रभारी वीरेंद्र बडाला ,महेंद्र सिंह मलिक ,कैप्टन फकीरचंद ,महामंत्री सुनील कक्कड़,इंपीरियल कॉलेज के डायरेक्टर नरेंद्र सिंगल , नरेंद्र वशिष्ठ,जोगिंदर सिंह ,राजेंद्र सिंह , नरेश योगी सहित गांव सातरोड खुर्द के गणमान्य जन ,माताएं , बहने , बच्चे , संगठन के पदाधिकारी व योग साधक मौजूद रहे।



Posted On : 06 Aug, 2022