हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक एवं स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में रुद्र पूजा से पहले विश्व शांति और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए सवा लाख ॐ नम: शिवाय का जाप भी किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पधारे हिसार नगर निगम महापौर श्री गौतम सरदाना जी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक श्री कमल सर्राफ जी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं गौभक्त श्री राजेंद्र गुप्ता जी एवं श्री राकेश गुप्ता जी, स्काईलाइन बैंकवेट के स्वामी संदीप राठी जी, श्री ओ.पी. राठी जी, समाजसेवी दिनेश जैन जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पटका डालकर किया गया। पर्यावरण को संरक्षण करने के संदेश के साथ पौधा भी भेंट किया गया।
श्री गौतम सरदाना जी ने अपने संबोधन में आर्ट ऑफ लिविंग के पूरे परिवार को वृहद भक्तिमय आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि समाज को धर्ममय बनाकर सावन के पावन माह में ॐ नमः शिवायः का जाप एवं पवित्र रूद्र पूजा से हिसार की नगरी पावन हो गई हैं। उन्होंने कहा कि एसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक परीक्षित आर्य ने बताया कि ॐ नम: शिवाय जाप के पश्चात गुरू पूजा की गई। इसके बाद भगवान शिव की रूद्र रूप की पूजा आरंभ हुई। बेंगलुरु आश्रम से पधारे ब्रह्मचारी एवं वेद पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार से पूरे विधि विधान से रूद्र पूजा करवाई गई जिससे पूरा माहौल शिवमय बन गया।
ब्रह्मचारी चैतन्य जी ने कहा कि रूद्र पूजा में बैठने व मंत्रस्नान मात्र से अक्ष्य पुण्य की प्राप्ती होती है। उन्होंने रूद्र पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व में सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनो तरह की उर्जा विद्यमान है। हम जब भगवान शिव की पूजा करते हैं तो हमारे आसपास मौजूद सभी नकारात्मक उर्जायें जैसे कि बिमारी, तनाव एवं अप्रसन्नता सकारात्मक उर्जा शांति, स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता में बदल जाती है। उन्होने कहा कि रूद्र पूजा भारत में प्राचीन काल से होती आ रही हैं। वेदों में भी इसे बुराईयों को हटाने एवं सभी इच्छाओं को पूरी करने वाली सबसे उत्तम पूजा कहा गया है।
पूजा के उपरान्त आर्ट आफ लिविंग के भजन गायक भारती मुंजाल एवं डॉ उमेश आर्य ने एक के बाद एक शिव भजन गाकर उपस्थित श्रद्वालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
नीरज गुप्ता ने पूजा में पधारे सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए कहा कि जैसे हम शरीर की स्वच्छता के लिए नित्य स्नान करते है और दांतों के लिए नित्य मंजन करते है, उसी प्रकार मन की स्वच्छता के लिए नित्य योग, प्राणायाम एवं ध्यान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त से हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा जिसमें योग, प्राणायाम, ध्यान एवं विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हिसार ऑनरेरी सेक्रेटरी समीर सरदाना ने बताया कि नवनियुक्त हिसार डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट कमेटी के सदस्य श्रीमती नीरू सरदाना जी, श्री गोबिंद राम बांगा जी एवं श्री मनीष गोयल जी का अभिनंदन एवं स्वागत पटका डाल कर किया।
पूजा के पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग शिक्षक श्री विजय शर्मा, श्री महावीर अग्रवाल, श्रीमती सुमन गोयल, श्री सुरेश जैन, श्रीमती मंजू, साक्षी अग्रवाल, श्रीमती अर्चना शर्मा, प्रतीक तलेजा, एपेक्स मेंबर संजीव अरोड़ा, संतोष गोयल, हर्षा छाबड़ा, डॉ नरेश बंसल, श्रीमती स्मिता राठौर , श्री विक्रम राठौर, श्रीमती इंदू शर्मा, श्रीमती रम्मी गुप्ता, श्री पुरुषोत्तम, श्रीमती रेणू, श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती मोनिक आर्य, श्रीमती विणा अरोड़ा, श्रीमती जंबीका, श्रीमती रंजना सैनी, श्री जितेन्द्र सैनी,
सहित नगर संघचालक राहुल अग्रवाल, कटला रामलीला हिसार प्रधान श्री सुरेंद्र लाहोरिया, सचिव श्री राजेश बंसल, भारत विकास परिषद, केशव शाखा उपाध्यक्ष श्री शक्ति अग्रवाल, श्री माणिक मित्तल, सचिव मुकेश बंसल एवं समस्त केशव कर्मठ सदस्य, श्री राकेश अग्रवाल मिडटाउन, श्री ईश्वर बिंदल, भाजपा से श्री पवन खारिया जी एवं श्री रामचंद्र गुप्ता जी और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Posted On : 06 Aug, 2022