उपायुक्त ने अग्निवीरों की भर्ती रैली के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती रैली के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक-दिशा निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में भर्ती रैली को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, भर्ती निदेशक कर्नल मोहित, सहायक भर्ती निदेशक सूबेदार मेजर मनभर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के दौरान नव-युवकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल, बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए। भर्ती रैली के दौरान स्वास्थ्य विभाग दवारा एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टरों की टीम गठित की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
भर्ती निदेशक कर्नल मोहित ने बताया कि 12 से 29 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद तथा फतेहाबाद जिले के नवयुवकों की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क, टेक्निकल तथा ट्रेड्समैन की भर्ती की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम अश्विर नैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार त्यागी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ सुभाष खतरेजा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 06 Aug, 2022