ऊर्जा मंत्री ने बिजली पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुन कर अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने के दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली ट्रांसफार्मर, बिजली पोल, मीटर व बिल से संबंधित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र करने के निर्देश दिए।
वे शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में निगम द्वारा आयोजित की गई बिजली पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली निगम द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है। निगम द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर नए सब-स्टेशनों का निर्माण एवं सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बिजली पंचायत में गांव बाडोपट्टïी, कुलेरी, ढाणी गारण, देपल, घिराए, जगाण, राजली, बधावड़ सहित विभिन्न गांवों से आए हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। विभिन्न गांवों में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव की निकासी करने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पानी की निकासी करने की हिदायत दी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है, ताकि पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाया जा सके।
इस अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, पवन शर्मा, संदीप यादव, संजय कुंडू, दीप चंद सरपंच सहित एसई एसएस राय, कार्यकारी अभियंता अनिश अरोड़ा, विजेंद्र लांबा सहित निगम के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।


Posted On : 06 Aug, 2022