हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : विषय विशेषज्ञ डॉ अरुण जाखड़ ने कहा कि किसान विभिन्न फलों के बाग लगाकर अच्छी आमदनी प्राप्त सकते हैं। इसके लिए किसान को बागवानी संबधी संपर्ण जानकारी होनी आवश्यक है।
वे शुक्रवार को राजकीय बाग एवं नर्सरी बरवाला में किसानों को बागवानी स्थापित करने के लिए सुझाव दे रहे थे। उन्होंने बताया कि नए बाग लगाने के लिए उपयुक्त गहरी जल निकासी वाली दोमट व उपजाऊ भूमि होनी चाहिए, भूमि में 2 मीटर गहराई तक किसी प्रकार की सख्त तह नहीं होनी चाहिए तथा बाग लगाने से पहले मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से मिट्टी की जांच करवाना अति आवश्यक है, ताकि मिट्टी में लवण की मात्रा के अनुसार बाग लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि मिट्टी में लवण की मात्रा अधिक होने पर खजूर, बेर, जामुन के बाग लगाए जा सकते हैं। इसी प्रकार लवण की मात्रा मध्यम होने पर आंवला, फालसा, अमरूद, अनार, अंजीर, अंगूर के बाग तथा लवण की मात्रा कम होने पर नाशपाती, नींबू, आडू, आलूबुखारा, आम आदि के बाग लगाए जा सकते हैं। बाग लगाने का अनुकूल समय सितंबर तक है। बाग लगाने के लिए उच्च क्वालिटी के रोग रहित पौधे सरकारी नर्सरी या एचएचबी से खरीदे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विषय विशेषज्ञ ने बताया कि राजकीय बाग एवं नर्सरी बरवाला में भी अमरूद, आडू की उच्च किस्मों की कमली पौधे तैयार किए जाते हैं। किसान विभाग की वेबसाइट https://nursery.hortharyana.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग करके 100 रुपये प्रति पौधे के हिसाब से राजकीय बाग एवं नर्सरी बरवाला से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान विषय विशेषज्ञ के मोबाइल नंबर 9891785325 पर संपर्क कर सकते हैं।
Posted On : 06 Aug, 2022