हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पिछले साल बरसातों के दिनों में समाजसेवी योगराज शर्मा द्वारा हिसार के उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी आईएएस से हिसार में होने वाली बरसात के समय से ही बरसाती पानी निकासी के लिए मोटर साथ-साथ चलवा कर हिसार में बरसाती पानी निकासी बरसात के समय साथ-साथ कराने की व्यवस्था करवाने के लिए बार बार मिलकर प्रयास गए । भारी बरसात होने पर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य की कार्यशैली हिसार की जनता को निचले क्षेत्रों में बरसाती बरसाती पानी खड़ा होने से घंटों तक बरसाती पानी निकासी ना होने के कारण से आने जाने के लिए हमेशा बार-बार असुविधा का सामना करना पड़ता है lकई बार निचले क्षेत्रों में घरों में भी बरसाती पानी घुस गया था। 1995 से बरसात के दिनों में ग्रामीण एरिया खेतों में भी पानी भर जाने को रोकने के लिए बरसाती पानी को बाद में खेती के लिए सिंचाई में खेतों में निचले क्षेत्रों में छोटे में बड़े बांध बनाकर बरसात के बाद बार-बार फसल खराब होना व सड़कों का बार बार टूटने से होने वाले भारी भरकम नुकसान से बचाया जा सकता। भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर 14 के साथ के कार्यालय के साथ की जमीन व मैंने निचले क्षेत्र जहां बरसात का पानी जाता है वहां बरसात के समय में आने वाले बरसाती पानी को जमीन पर जमीन के नीचे बांध बनाकर बरसाती पानी को पेड़ पौधों पार्कों व खेती में प्रयोग में लेने की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा सरकार योजना बनाएं ।
हिसार में बरसात के समय बरसात के साथ-साथ सड़कों में निचले क्षेत्रों से पानी की निकासी बरसात के साथ साथ हो उसके स्थाई समाधान प्रयास के लिए संबंधित विभाग समय पर कार्य करने की रुचि नहीं लेगा समाजसेवी योगराज शर्मा कार्य को करवाने के प्रयास जारी रखेगा । यह जानकारी देते हुए हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि विद्युत नगर के पास दिल्ली रोड डिस्पोजल , कैनाल रेस्ट हाउस की तरफ से आने वाले बरसाती पानी के लिए मधुबन पार्क व कैनाल कॉलोनी में बड़ा डिस्पोजल ताकि लगातार भारी बरसात की क्षमता अनुसार इकट्ठा होने वाले बरसाती पानी सड़कों महावीर स्टेडियम मधुबन पार्क में पानी ना खड़ा हो , महावीर स्टेडियम के पास चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट के अंदर विश्वविद्यालय परिसर में डिस्पोजल बनवाया जाए ताकि महावीर स्टेडियम में जाने वाले पानी को रोकने के लिए स्थाई प्रबंध हो । इंद्रप्रस्थ कल आने की दीवार के साथ हिसार बस स्टैंड में व क्लोथ मार्केट के सामने सिविल हॉस्पिटल में बड़ा डिस्पोजल बनवाया जाए ताकि सिविल हॉस्पिटल परिसर में बड़े होने वाले बरसाती पानी से मुक्ति मिल सके ।स्मॉल वंडर स्कूल पीडब्ल्यूडी कॉलोनी जंभेश्वर स्कूल के सामने से हाउसिंग बोर्ड होते हुए सीआईडी चौक कैमरी रोड तक अंडर ग्राउंड आरसीसी बरसाती पानी निकासी लाइन वह मेनहोल बड़ी जीटी बनवाने का कार्य करवाएं । कैमरी रोड नगर निगम के बोर्ड से डाबडा रोड तक अंडर ग्राउंड आरसीसी बरसाती पानी निकासी लाइन वह मेनहोल बड़ी जीटी बनवाने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र जन स्वास्थ्य विभाग से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करवाएं । कई वर्षों पूर्व विशेषकर पटेल नगर हिसार जवाहर नगर डिफेंस कॉलोनी फ्रेंड्स कॉलोनी चंदननगर मनोहर कॉलोनी कैमरी रोड ग्रीन पार्क कैंप चौक कृष्णा नगर क्षेत्र की बरसात के दिनों में बरसात के पानी की निकासी समय पर ना होने के कारण वहां की जनता की समस्या को हरियाणा के पूर्व मंत्री तत्कालीन नलवा के विधायक प्रोफेसर संपत सिंह के प्रयासों से लगभग 8 करोड की बरसाती पानी निकासी योजना का कार्य जन स्वास्थ्य विभाग हिसार के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह के कार्यकाल में लगवाई गई थी जिसकी वजह से इन क्षेत्रों का बरसाती पानी की निकासी बरसात के कुछ समय बाद जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोटर चला कर बरसाती पानी निकासी का कार्य संभव हो सका है।
हिसार में बरसात के समय बरसात के साथ-साथ सड़कों में निचले क्षेत्रों से पानी की निकासी बरसात के साथ साथ हो उसके प्रयास के लिए पी एल ए समुदायिक केंद्र कैमरी रोड से डाबड़ा रोड तक बनने वाले रोड से पहले 18 - 18 फुट के बनने वाले सड़कों को दोनों साइड दीवारों के साथ बनवा कर के बनने वाली सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनवाएं फुटपाथ के नीचे अंडर ग्राउंड बिजली की तारो को लगवाने का प्रयास किया जाएं वह दोनों फुटपाथ के साथ जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पी एल ए समुदायिक केंद्र कैमरी रोड से डाबड़ा रोड ड्रेनेज तक 8- 10 फुट की ताकि कैंप चौक फ्लैमिंगो मार्केट, कृष्णा नगर बैंक कॉलोनी, जवाहर नगर ,पीएलए , सेक्टर 16/ 17 व सेक्टर 13 हिसार के क्षेत्रों का बरसाती पानी बरसात के समय साथ-साथ निकलने का कार्य हो सके ।
हिसार में बरसात के समय बरसात के साथ-साथ सड़कों में निचले क्षेत्रों से पानी की निकासी बरसात के साथ साथ हो उसके प्रयास के लिए 12-12 फुट बरसाती पानी पाइपलाइन वह दूसरी 12---12 फुटसीवरेज पाइप लाइनमहावीर कॉलोनी वाटर के पीछे शांति नगर राजीव नगर से नहर विभाग की 225 फुट चौड़े लगभग 7 किलोमीटर 9 एच तक पर से हिसार लुधियाना रेलवे लाइन साथ साथ से जो रेलवे लाइन की तरफ से ले जाकर खेतों में पानी देने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व ड्रेनेज बनवा कर बरसाती पानी निकासी व सीवरेज सिस्टम ठीक करने के लिए एक माननीय श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा को गत पिछले साल बरसात के दिनों पत्र लिखकर ईमेल जुलाई को भेजी थी व दिल्ली रोड विद्युत नगर के सामने 9-11 चौक से डाबड़ा रोड ड्रेनेज तक 10 - 10 फुट की बरसाती पानी निकासी के लिए अंडर ग्राउंड पाइपलाइन , मेन हॉल , बनवाने के लिएइस कार्य को ने के लिए बरसाती पानी निकासी सिस्टम ठीक करने के लिए माननीय श्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर ईमेल भेजी थी स्वास्थ्य विभाग हिसार द्वारा रफ कॉस्ट ऐस्टीमेट बनवा कर विभाग को भेजने की प्रतिलिपि आवेदक समाजसेवी योगराज शर्मा को अभी तक नहीं मिली ।
समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर सेक्टर 1-4 से दिल्ली-सिरसा नेशनल हाइवे-9 को जोडऩे के लिये 98.59 करोड़ की लागत से 10-10 मीटर की बनने वाली दो सडक़ें 5.30 किलोमीटर का रफ कोस्ट एस्टीमेट समाजसेवी योगराज शर्मा के प्रयासों से मार्च 2020 में विभाग को गया हुआ है इससे पहले 2018 में रफ कोस्ट एस्टीमेट भेजा था।
इससे पहले राजीव नगर, महाबीर कॉलोनी जलघर को पानी सप्लाई करने वाले नाले के दोनों ओर 10-10 मीटर चोड़ी सडक़ बनाने की घोषणा 8 नवम्बर 2016 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। सेक्टर 1-4 तक लगभग 1.8 किलोमीटर सडक़ 10-10 मीटर की दो सडक़ बनाने के लिये एस्टीमेट भेजा गया था जिसको 7.5 मीटर बनाया जा रहा है। इसको भी 10-10 मीटर की दोनों तरफ सडक़ें बनवाने के लिये अनुरोध किया है।
Posted On : 06 Aug, 2022