बेरोजगारी, महंगाई व भाजपा की भ्रष्ट नीतियों के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : लघुसचिवालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला
     देश में बढ़ती जा रही महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की भ्रष्ट नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया गया, वहीं जेबीटी शिक्षकों के अनिश्चितकालीन धरने को भी समर्थन दिया।
इससे पूर्व कांग्रेस भवन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जिला प्रभारी जयप्रकाश के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश के हर वर्ग का व्यक्ति चाहे वो किसान हो, युवा हो, मजदूर हो, एक आम आदमी हो, सभी इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। आज देश में बेरोजगारी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। बेरोजगारी अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है । सरकार ने आमजन का जीना दूभर कर दिया। पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं। भाजपा झूठे वादे करते सत्ता पक्ष में आई और तानाशाही द्वारा आमजन को महंगाई, बेरोजगारी से परेशान कर रही है।  सरकार की इन नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में व्यापक रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के हर जनविरोधी फैसलों का इसी तरह सड़क से संसद तक अपना विरोध जताएगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एव जिला कन्वीनर बजरंग दास गर्ग, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व एचपीसीसी मेंबर जगन्नाथ, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सूरा, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, एचपीसीसी लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, प्रदेश प्रवक्ता कुलबीर सोहिल, प्रदेश प्रवक्ता सुमन शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयत, कांग्रेस नेता अनिल मान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी ज्याणी, भूपेंद्र सिंह गंगवा, रामनिवास राडा, योगेंद्र योगी, बजीर सिंह पूनिया, तेलू राम जांगड़ा, युवा नेता विजेंद्र हुड्डा, सत्यवीर पुनिया, अमर गुप्ता, एडवोकेट कमल शेरावत, एडवोकेट योगेश सिहाग, कांग्रेसी नेता छत्रपाल सोनी, प्रेम सिंह मलिक, डीएन सैनी, जयसिंह पाली, चंद्र सिंरग, दलवीर उकलाना, राममैहर घिराए, दलजीत पंघाल, तेजवीर पूनिया, सूबे सिंह आर्य, ईश्वर मोर, सोनू लंकेश, सूबे सिंह पहलवान, मेवा सिंह, सुनील लोरा, विशाल कड़वासरा, दर्शन सोढ़ी, विक्टर डेविड, सज्जन, स्वाति शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Posted On : 06 Aug, 2022