सावित्री जिंदल बनी एशिया की सबसे अमीर महिला

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : जिंदल समूह की चेयरमैन सावित्री जिंदल चीन की चांग हुआंग को पछाड़कर एशिया की सबसे अमीर महिला बन गई है । ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की सूची में सावित्री जिंदल की संपत्ति 11•03 अरब डॉलर (करीब 89 हजार करोड रुपए) है ।  दुनिया के अमीरों में सावित्री जिंदल 164  वें स्थान पर है ।  
जिंदल समूह स्टील , सीमेंट , ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा कारोबार करता है । चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी गार्डन होल्डिंग्स की संचालिका चांग हुआन की संपत्ति पिछले साल की 24 अरब डॉलर  से घटकर 11 अरब डालर रह गई है। अब हुआन अमीरों की सूची में 169 में स्थान पर आ गई है ।
बता दे की आर्थिक संकट का सामना चीन के पूरे रियल एस्टेट सेक्टर को करना पड़ा , जिससे गार्डन होर्डिंग्स भी ना बच सकी । चांग हुआन पिछले 5 सालों से एशिया की सबसे अमीर महिला बनी हुई थी ।


Posted On :  03 Aug, 2022