हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने खनन क्षेत्र को लेकर केंद्रीय टास्क फोर्स बनाने का आग्रह किया है। मौजूदा संसद सत्र मेंं उन्होंने हिसार के सारंगपूर क्षेत्र के रहने वाले डीएसपी सुरेंद्र सिंह की नूंह में खनन माफियाओं द्वारा हत्या किए जाने का मामला उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एनआईए की तर्ज पर केंद्रीय टास्क फोर्स गठित की जा सकती है। यह फोर्स अवैध खनन के मामलों को रोकने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में त्वरित कदम उठाते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच के भी आदेश दिए हैं।
संसद में बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध खनन एक राष्टï्रीय मुद्दा है। ऐसी घटनाएं भविष्य में ना घटे, इसके लिए केंद्रीय टास्क फोर्स का गठन बेहद प्रभावी साबित हो सकता है। इससे सरकारी राजस्व के नुकसान के साथ-साथ पर्यावरण को होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकता है।
Posted On : 03 Aug, 2022