बाल भवन में सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : जिला बाल कल्याण परिषद एवं हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल के तत्वावधान में मंगलवार को सावन महोत्सव आयोजित किया गया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की धर्मपत्नी डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश की संस्कृति विश्व में सर्वोपरि है। युवा पीढ़ी को संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करना बहुत जरूरी है। बच्चें व युवा हमारे देश का भविष्य हैं, इनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए बाल भवन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए यह एक उपयुक्त स्थल है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में त्यौहारों का विशेष महत्व है। देश के सभी नागरिक त्यौहारों को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने बाल भवन में आयोजित किए गए सावन महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महिलाओं एवं बच्चों को त्यौहारों के प्रति जागरूक करने का सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम में विशिष्टï अतिथि के तौर पर एफसी महिला कॉलेजी की प्राचार्या अनिता सहरावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बाल भवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, इनमें कंप्यूटर सेंटर, मॉडल डे केयर सेंटर, ब्यूटी पार्लर, लाइब्रेरी, नर्सरी स्कूल, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर महामंत्री जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा शर्मा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र शर्मा, हरियाणा कला परिषद के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डïू, सेवा भारती से वृजलता, राजकीय महाविद्यालय आदमपुर से पूजा आहल्यान, सत्यावती, डॉ राज चोटानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On :  03 Aug, 2022