महिलाओं ने हरियाली तीज पर हरियाणवी संस्कृति पर जम कर ठुमके लगाए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  दिलेर हरियाणा की तरफ से लघु सचिवालय कॉलोनी पार्क हिसार में हरियाली तीज के अवसर पर हरियाणवी डांस कंपटीशन करवाया गया जिसमें हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस दौरान प्रथम द्वितीय व तृतीय रहने वाली महिलाओं को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया । बुजुर्ग महिलाओं ने भी हरियाली तीज के अवसर पर जमकर ठुमके लगाए।

    हरियाणवी सभ्यता व संस्कृति को जीवित रखने में दिलेर हरियाणा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी हरियाली तीज के अवसर पर लघु सचिवालय कॉलोनी पार्क में एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाली महिलाओं को दिलेर हरियाणा की तरफ से सम्मानित किया गया। लघु सचिवालय कॉलोनी पार्क समिति के प्रधान बजरंग श्योराण, जोगेंद्र मलिक और समिति सदस्यों ने हरियाणवी संस्कृति को बढ़ाने के प्रयास के लिए दिलेर हरियाणा की पूरी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम की सफलता में पवन कुमार पीओ, एन रजन्नआ कैमरामैन‌, होशियार सिंह, मुकेश की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर कमलेश श्योराण, सरोज , इंदु ,कमला,अदिति, भतेरी, इंदिरा , ईश्वंती, सुनीता, मोनिका, शांति, नौरंगी, सुदेश, सुमित्रा, रेणु, कविता ,सुमन आदि सैंकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।



Posted On :  02 Aug, 2022