ज्ञान व कौशल बढ़ाने में रिफ्रैशर कोर्सों की अहम भूमिका : कुलसचिव डॉ. एस.के. महता

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ‘सांख्यिकी एवम् डाटा विशलेषण’ विषय पर रिफ्रैशर कोर्स आरंभ हुआ। विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा आयोजित किए गए तीन सप्ताह अवधि के इस रिफ्रैशर कोर्स में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय सहित लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना व तेलंगाना से आए 30 प्राध्यापक भाग ले रहे हैं।
इस रिफ्रैशर कोर्स का विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. महता ने उद्घाटन किया। उन्होंने प्राध्यापकों से इस प्रकार के ज्ञान व कौशल बढ़ाने वाले रिफ्रैशर कोर्सों में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी एवम् डाटा विशलेषण की जानकारी सभी कृषि व अन्य संबंधित विशेषज्ञों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्राथमिक डाटा से मुख्य जानकारी व परिणामों तक पहुंचने के लिए संबंधित तकनीकों व सोफ्टवेयरों का विशिष्ट ज्ञान व अनुभव प्राप्त करने में यह रिफ्रेशर अहम भूमिका निभाएगा।
मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. मंजु महता ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस कोर्स का निर्माण फैकल्टी की रोजमर्रा की जरूरतों के अनुसार किया गया है। उपरोक्त निदेशालय में संयुक्त निदेशक डॉ. मंजु नागपाल महता व डॉ. मंजु टांक इस कोर्स की निदेशक हैं। कार्यक्रम में कोर्स के संयोजक डॉ. मनोज गोयल व डॉ. जितेन्द्र भाटिया भी उपस्थित रहे।


Posted On :  02 Aug, 2022