हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो में पिछले लंबे समय से पेंडिंग पड़े कर्मचारियों के काम समय पर न होने पर विभागीय यूनियनें मुखर हो गई है। यूनियनों ने महाप्रबंधक को चेताया है कि वे कर्मचारियों में फूट पैदा करने वाली नीतियां अपनाने की बजाय कर्मचारियों के लंबित कार्यों को निपटाएं, अन्यथा यूनियनें चुप नहीं बैठेगी।
विभागीय यूनियनों के वरिष्ठ नेता रमेश श्योकंद, रामसिंह बिश्नोई, राजकुमार चौहान व नरेन्द्र खरड़ ने एक संयुक्त बयान में कहा कि महाप्रबंधक कर्मचारियों के काम समय पर न करके उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसीपी, इंक्रीमेंट व अन्य देय लाभ समय पर नहीं दिए जा रहे और कर्मचारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि डिपो के 18 चसलक ऐसे हैं, जो 1998 में भर्ती हुए थेे, उनकी इंक्रीमेंट जुलाई 2021 में लगनी थी लेकिन एक साल बाद भी इंक्रीमेंट नहीं लगाई गई है। इंक्रीमेंट न लगने के कारण इनका एसीपी भी बकाया है। इसी तरह वर्ष 2014 के चालकों, परिचालकों के एसीपी नहीं लगाए गए, वर्कशॉप के आधा दर्ज से अधिक कर्मचारियों की एसीपी बार—बार कहने के बावजूद लंबित पड़ी है। उन्होंने कहा कि मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को उनके देय लाभ नहीं दिए जा रहे हैं और उनके परिजन धक्के खाने को मजबूर हैं। इन मुद्दों पर महाप्रबंधक को बार—बार अवगत करवाया गया लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि अदालत 2016 के फैसले के अनुसार कर्मचारियों को उनकी बची हुई छुट्टियों के पैसे देने में भी आनाकानी की जा रही है।
रोडवेज नेताओं ने कहा कि उपरोक्त मांगों बारे महाप्रबंधक ने सोमवार को सांझा मोर्चा से जुड़ी यूनियनों को बातचीत के लिए बुलाया था। बातचीत में महाप्रबंधक का रवैया बिल्कुल टरकाउ व कर्मचारियों को आपस में लड़वाने वाला रहा, जो निंदनीय था। उन्होंने कहा कि विभाग के मुखिया को इस तरह का रवैया अपनाकर कर्मचारियों में आपसी विवाद पैदा करने की बजाय अपनी जिम्मेवारी का सही ढंग से निर्वहन करना चाहिए। डिपो के कर्मचारी रात—दिन मेहनत करके विभाग की उन्नति में अपना सहयोग दे रहे हैं तो डिपो के मुखिया का भी कर्तव्य है कि वे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें और उनके देय लाभ समय पर दें। उन्होंने कहा कि यदि महाप्रबंधक ने अपने रवैये में सुधार करके कर्मचारियों की उपरोक्त मांगों का निपटारा नहीं किया तो यूनियनों को आंदोलन पर विचार करना होगा, जिसके जिम्मेवार महाप्रबंधक होंगे।
Posted On : 02 Aug, 2022