सुजानपुर खस्ता शहर की सड़को को लेकर शिव सेना ने नगर कौंसिल कमेटी को दी 15 दिन की चेतवानी बिन्नी वर्मा

 पठानकोट, संजय पुरी :  आज शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रमुख पंजाब श्री योगराज शर्मा के दिशा निर्देशानुसार युवा सेना के महामंत्री बिन्नी बर्मा की देखरेख में  विरोध प्रदर्शन किया। इस मोके पर पंजाब महासचिव जोगिंदर पाल जग्गी, आई टी सेल जिला प्रमुख अजय बब्बर,शिव सेना नेता राकेश सूरी, जिला प्रधान युवा सेना अंकुश काकरीया,पंजाब उप प्रमुख बलविंर सिंह, राजकुमार आदि मौजूद हुए बिन्नी वर्मा ने प्रेस को बयान देते हुए कहा एक मांग पत्र लेकर सुजानपुर शहर की नगर कौंसिल की प्रधान श्रीमती अनुराधा बाली के दफ्तर में पहुंचे थे। पर बड़े  दुख की बात है कोई भी अधिकारी ना नगर कौंसिल की प्रधान श्रीमती अनुराधा बाली ना वहां मौजूद मिली विनी वर्मा ने कहा काफी लंबे समय से शहर वासियों को दुख का संताप झेलना पड़ रहा है। पांच नंबर से श्मशान घाट बाला रास्ता बिल्कुल खस्त हालत बन कर रह चुका है। दूसरी ओर सुजानपुर शहर की एक सुंदर पार्क जिसका एक रास्ता पांच नंबर से उस पार्क की ओर जाता है। सड़क की हालत इतनी दुर्दशा से प्रभावित हो चुकी है आम जनता का वहां से निकलना भी एक परेशानी का कारण बन चुका है पर इन सड़कों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। वर्मा ने कहा बरसात के मौसम से सड़कें बुरी तरह खराब हो चुकी हैं। बड़े-बड़े खड्डे पड़ चुके हैं आम व्यक्ति गुजरने वाले को पता नहीं चलता कि गड्ढा कितना गहरा है अगर उस सड़क में किसी व्यक्ति की जान चली जाए ऐसी कोई दुर्घटना हो जाए। उसका जिम्मेदार कौन होगा जिसके चलते आज शिवसैनिकों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन को 15 दिन का समय दे दिया गया है। अगर 15 दिन में कोई भी सुनवाई नहीं हुई मजबूरन शिव सैनिकों को नगर कौंसिल दफ्तर का घेराव करना पड़ेगा  बिन्नी वर्मा ने कहा पूरे पंजाब भर की टीम इस धरने प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगी। बिन्नी वर्मा ने कहा शिवसेना हमेशा ही समाज के लोगों के लिए आवाज बनने के लिए तैयार रहती है। इसके लिए कोई भी कदम उठाना पड़े पीछे नहीं हटेगी इस मौके पर मौजूद राजकुमार बलवीर सिंह अमित वर्मा बबलू वर्मा राकेश सूरी अजय बब्बर जोगिंदर पाल जग्गी रोहित वर्मा आदि मौजूद थे।


Posted On : 02 Aug, 2022