मनिहारी/कटिहार, रतन कुमार ओझा :मनिहारी में भी नाग पंचमी के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में नाग देवता की पुजा अर्चना हुई।आज के दिन हर घर में नाग देवता की पूजा कर दूध और लावा चढ़ाया जाता है।सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है।इस बार तीस साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है।02 अगस्त को सुबह 5 बजकर 13 मिनट से लेकर 03 अगस्त को सुबह 5 बजकर 41 मिनट तक मुहूर्त है।इस बार के नाग पंचमी को मंगला गौरी का ब्रत पड़ने के कारण खास रहा।हमे हर दिन सर्पों से सतर्क रहना पड़ता है, यह जानते हुए की यह एक काल है, इसके बावजूद आज के दिन इनकी पूजा की जाती है।यही हमारे भारत वर्ष की संस्कृति है।
Posted On : 02 Aug, 2022