वैश्य समाज को एकजुट होकर अपने समाज की ताकत दिखाने की जरूरत है- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  :  ‌वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में खासतौर पर मुंबई से वैश्य समाज की पूरी टीम ने परिवार सहित भाग लिया। बैठक में अग्रोहा धाम में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जिसके साथ पूरे विश्व के वैश्य समाज की आस्था जुड़ी हुई है जबकि हम सामाजिक तौर पर एकजुट है और काफी मजबूत भी है ‌मगर समाज राजनीतिक तौर पर इतना मजबूत नहीं जितना होना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज का व्यक्ति किसी भी पार्टी में हो हमें राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि हर पार्टियों में वैश्य समाज के व्यक्तियों को उचित सम्मान मिल सके। जबकि हर राजनीतिक पार्टियों को सबसे ज्यादा आर्थिक मदद वैश्य समाज के व्यक्ति दे रहे हैं उस समय हर पार्टी आर्थिक मदद लेने के लिए वैश्य समाज को भामाशाह कह कर याद करती है मगर जब उच्च पद देने की बात आती है तो वैश्य समाज की अनदेखी की जाती है जो उचित नहीं है। वैश्य समाज को एकजुट होकर अपने समाज के हित अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है जबकि आज के युग में सिरों की गिनती होती है जो समाज इकट्टा होना जानता है उसके सामने सभी राजनीतिक पार्टी झुकती है और उस समाज को हर पार्टी में उचित सम्मान मिलता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 9 अक्टूबर 2022 को विशाल वार्षिक मेला लगाया जाएगा। जिसकी तैयारियों के लिए कमेटी का गठन किया है। जिसके नेतृत्व में अग्रोहा धाम की ईकाई द्वारा देश के हर राज्यों में दौरा किया जाएगा। इस बैठक में  शुभाद अग्रवाल लखनऊ, सुरेश गोयल दिल्ली, संजीव मित्तल सुनाम, गोपाल प्रसाद भरतपुर, समर्थ अग्रवाल हरिद्वार, सचिन अग्रवाल मुंबई, मुकेश गर्ग उज्जैन, चूड़ियां राम गोयल टोहाना, पवन गर्ग, ऋषि गर्ग व त्रिलोक कंसल हिसार, चंद्र जैन छत्तीसगढ़, महेश अग्रवाल मथुरा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।


Posted On :  02 Aug, 2022