पठानकोट, संजय पुरी : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
हिमाचल प्रदेश के चंबा के तीसा पांगी मार्ग पर सतरुंडी में दोपहर को दर्दनाक हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैरागढ़-साच पास किलाड़ मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गाड़ी में सवार लोगो के नाम राकेश कुमार पुत्र मुसदी राम निवासी गुईला, अमरजीत पुत्र बचन सिंह निवासी गुरदासपुर, मनोहर पुत्र चमनलाल निवासी गुरदासपुर,राजीव शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी गुरदासपुर,हेम सिंह पुत्र प्रताप निवासी बरोर,
चुनी लाल पुत्र चरण दास शुक्राह खुशनगरी,देस राज पुत्र मुसदी राम गांव गुईला डाकघर तरेला थे सवार। जिनमें दो लोगो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा लाया गया था लेकिन हालात गंभीर होने से चम्बा रेफर कर दिया गया है । बाकी लोगो को रेक्सयू किया जा रहा है। आपको बता दे कि बीते एक माह पहले साच पास में गाड़ी गिरी थी जिसमे तीन लोग सवार थे और एक कि मृत्यु हो गई थी उसी गाड़ी की आज कंपनी की तरफ से चार लोग सर्वेयर (इंश्योरेंस) मौके का जयजा लेने के लिए सतरुंडी गए थे। जो हादसे का शिकार हो गए। ओर सभी लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी है।
फिलहाल अभी तक पुलिस द्वारा यही जानकारी दी गई है। उधर डीएसपी चंबा अभिमन्यू ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें मिली हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना तीसा की टीम मौके पर है-
तहसीलदार तीसा प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशानिक टीम, एंबुलेंस मौके पर रवाना की गई है। सूचना मिलते ही एसडीएम भी मौके के लिए गए हैं। हादसा दोपहर बाद चार बजे के करीब हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों की शिनाख्त की जा रही है।
Posted On : 02 Aug, 2022