हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सनसिटी मॉल में आयोजित किया गया जिसका संचालन शाखा की महिला सदस्यों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर सिंह गंगवा जी, डॉ प्रतिमा गुप्ता जी (धर्मपत्नी कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता जी), मेयर हिसार श्री गौतम सरदाना जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। नीरज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की अपार सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि भारी वर्षा के बावजूद लगभग 250 सदस्य परिवारों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
शाखा महिला प्रमुख निशा गुप्ता ने बताया कि सभी महिलाओं के लिए आकर्षक उपहार रखा गया था। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक गेम्स, रोचक एवं निराला तंबोला, सामूहिक नृत्य, अंताक्षरी, तीज कपल का मजेदार खेलों का सभी ने भरपूर आनंद लिया। सभी महिला सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतयोगिताएं आयोजित किए गए जैसे सून बनाकर लाओ, नारियल सजाओ, केक बिना आइसिंग बनाकर लाओ, जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। 1- 10 वर्ष से बड़े बच्चों के लिए पतंग बनाओ और 10 वर्ष से छोटे बच्चो के लिए विशेष पेपर से कुछ भी बनाओ जैसे क्रिएटिव प्रतियोगिता करवाकर बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
शाखा सचिव मुकेश बंसल ने शाखा कि विस्तृत रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी जिसे करतल ध्वनि से सदस्यों ने प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपस्थित परिवारों से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केशव शाखा की ओर से हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा मुहिम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया ।
'हर घर तिरंगा' आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सभी उपस्थित परिवारों को ध्वज बाँटे गए। जब पूरा सदन देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर तिरंगे को लहराते हुए झूमा तो एक अलग ही वातावरण देखने को मिला।
मेयर गौतम सरदाना ने केशव शाखा परिवार को हर घर तिरंगा मुहिम के लिये साधुवाद दिया और सभी उपस्थित परिवारों से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। और केशव शाखा के द्वारा किये जा रहे सेवा संस्कार और समर्पण के कार्यों की सराहना की।
डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर सिंह गंगवा जी ने कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध जोड़ना बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
मेयर गौतम सरदाना ने केशव शाखा परिवार को हर घर तिरंगा मुहिम के लिये साधुवाद दिया और सभी उपस्थित परिवारों से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया और केशव शाखा के द्वारा किये जा रहे सेवा संस्कार और समर्पण के कार्यो की सराहना की।
केशव शाखा अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने समस्त कार्यकारिणी की ओर से भारी वर्षा के बावजूद पहुँचने पर सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए कर्मठ सदस्यों को बधाई दी।
Posted On : 01 Aug, 2022