ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में दिए जाएंगे अनेक प्रशिक्षण

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति संस्थान में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला समन्वयक नेहा सैनी ने बताया कि संस्थान की ओर से जल्द ही एम्ब्रॉयडरी एंड फेब्रिक पेंटिंग (कपड़े पर कढ़ाई और पेंटिंग), महिला सिलाई, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग, मशरूम खेती, अचार व पापड़ बनाना, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग, उद्यमिता विकास आदि नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आवेदक को नि:शुल्क खाना, वर्दी, कॉपी-पेन आदि की सुविधा दी जाती है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि आवेदक जिले के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी या स्वयं सहायता समूह की सदस्या निम्न में से एक प्रमाण सहित होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। सभी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र सहित आधार कार्ड की फोटोकॉपी, राशन कार्ड की फोटोकॉपी, मार्कशीट की फोटोकॉपी, जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, 5 पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज पीएनबी आरसेटी, राजगढ़ रोड़, नजदीक पंचायत घर, गंगवा, हिसार में जमा करवा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रातः: 10 से सायं 5 बजे तक मोबाईल नंबर 7988441455 पर संपर्क किया जा सकता है।


Posted On :  01 Aug, 2022