हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बाडोपट्टी टोल,कमेटी ने सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चार घंटे धरना-प्रदर्शन विरोध कार्यक्रम किया गया। आज धरने प्रदर्शन की संयुक्त रुप अध्यक्षता मास्टर महेंद्र सिंह पुनिया और कली राम खेदड़ की। शहीद उधमसिंह जी के बलिदान दिवश को मनाया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
किसानों के साथ वादा खिलाफी के विरोध में केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया गया।
बाडोपट्टी टोल कमेटी के वरिष्ठ किसान नेता राजू भगत सरसोद ने बताया कि 9 दिसंबर 2021 के दिन केंद्र ने अन्य बातों के अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए कमेटी बनाने का वायदा किया गया था। 8 महीने के बाद अब एक ऐसी कमेटी की घोषणा हुई है जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी का तो उल्लेख मात्र भी नहीं है । यह अपने आप में एक फर्जीवाड़ा है जिसे लेकर देश भर के किसानों मे भारी रोष व्याप्त है । इस विश्वासघात के खिलाफ हमें आंदोलन को तेज करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।
लखीमपुर खीरी मे आंदोलनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के कुख्यात कांड के लिए जिम्मेदार अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से भी नहीं हटाया गया और निर्दोष किसानों को जेल में डाल दिया है।
आज धरने-प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे मास्टर महेंद्रसिंह पुनिया ने बताया कि आज का विरोध प्रदर्शन सफल रहा। शहीद उधमसिंह जी की शहादत पर श्रद्धांजलि दी गई। केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया गया। पुलिस प्रसाशन के साथ धक्का मुक्की हुई है। जैसे श्रद्धांजलि देकर *केंद्र सरकार के पुतला दहन की तैयारी कर रहे थे पुलिस प्रसाशन की तरफ से अभद्रतापूर्ण रैवया अपनाया गया। किसान नेताओं को धक्के मारे गए। गाली गलोच की गई। बाडोपट्टी टोल,कमेटी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है।संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार के संज्ञान में यह घटना डाल दी गई है।कल संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार की मीटिंग करके इस घटना पर ठोस निर्णय लिया जाएगा।
आज इस मौके पर ओमप्रकाश कोहली तलवंडी राणा, बलवान बैनीवाल , नरेश भ्याण सरसोद, राजू भगत सरसोद, ईश्वर बाड्डोपट्टी, ईश्वर ग्रेवाल,मास्टर महेंद्र सिंह पुनिया , दयानंद ढूकिया, चंदगीराम सिहाग, कलीराम खेदड़, सत्येंद्र सहारण, सरदानन्द राजली, रीमन नैन खेदड़, अंकित रेड्डू, बलजीत पंघाल, दलवीर पाबड़ा, संदीप जुगलान, मास्टर सुभाष, शेरु सलपंच खेदड़, भजनलाल बहबलपुर, राजू पहलवान खेदड़, राममेहर सोथा, सुरेश सोथा, रमेश जुगलान, रवि ब्याणा खेड़ा, धूपसिंह सरसौद, रोहतास राजली, अंग्रेज बूरा बधावड़, महासिंह सिंधु, सविन शर्मा, केशर पंघाल, सत्यवान खेदड़, चंद्रो, अंग्रेजों, बूरो देवी,चंद्रपति बिच्छपड़ी,खुजानी आदि शामिल।
Posted On : 01 Aug, 2022