हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज, कुलसचिव डॉ. एस.के. महता व ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और उम्मीदवारों की सुविधा तथा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। इस प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के अतिरिक्त हिसार शहर के 7 स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जिनमें कुल 4150 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया था। परीक्षा के दौरान प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की गई।
दाखिले के लिए 4775 विद्यार्थियों ने किया था ऑनलाइन आवेदन
परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा बीएससी एग्रीकल्चर छ: वर्षीय कोर्स, बीएफएससी चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर, एमटैक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग व एमएससी गृह विज्ञान के लिए आयोजित की गई थी जिसमें कुल 4775 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इस परीक्षा में उम्मीदवारों की करीब 87 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। इनमें से एमएससी एग्रीकल्चर में कुल 439 परीक्षार्थियों, एमएससी होम साइंस में 69 परीक्षार्थियों, एमटैक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 9 परीक्षार्थियों, बीएससी एग्रीकल्चर छ: वर्षीय कोर्स के लिए 3385 परीक्षार्थियों और बीएफएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स के लिए 248 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे उपरोक्त स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिला संबंधी नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in and hau.ac.in पर अवश्य चेक करते रहें।
Posted On : 01 Aug, 2022