उकलाना हलके के 21 गांव में 25 पानी के टैंकर भेजे गए

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : अग्रोहा में पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  विधायक नैना सिंह चौटाला व हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने झंडी दिखाकर टैंकर रवाना किये। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेरणा से मुंजाल शोवा कंपनी के सहयोग से 25 टैंकर बनवाए गए थे। जिन्हें आज मीरपुर, कुलेरी, सिवानी, किरमारा, कनोह, बालक, पाबड़ा, फरीदपुर, किनाला, भेरी अकबरपुर, उकलाना गांव, बिठमड़ा, लितानी, बुढ़ाखेड़ा, कल्लरभैणी, मतलौडा, सरहेड़ा, ब्यानाखेड़ा, बधावड़, श्यामसुख गांवों में भेजा जा रहा है। इससे पहले भी हल्के के कई गांवों में पानी के टैंकर दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह पानी के टैंकर भेजने का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में हर मोहल्ले में पानी पहुंचे और हमारी माता बहनों को पानी के लिए बाहर ना जाना पड़े।

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि इन पानी के टैंकरों के मिलने से गांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान होगा और हमारी माता बहनों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, मुंजाल शोवा कम्पनी के वाईस चेयरमैन संजीव राठी, श्रम विभाग के सलाहकार प्रह्लाद गोदारा, कैप्टन छाजू राम, जिला प्रभारी मा. ताराचंद, रमेश गोदारा, अनिल बालकिया, गुलाब खेदड़, राधिका गोदारा, संजीव मंदौला, बलराज खैरी, रवि बैनीवाल, सतीश मतलौडा, जगदीप खैरी, बबलु गोदारा, शमशेर भूरिया, संदीप पूनिया, संदीप कुंडू, जैकी सिवानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Posted On :  01 Aug, 2022